अवन्तिका सेवा न्यास का स्थापना दिवस मनाया
उज्जैन। अवन्तिका सेवा न्यास (पंजी.) का १८वां स्थापना दिवस वसंत पंचमी पर बहादुर गंज स्थित शाश्वत भारती के कार्यालय पर मनाया गया। इस अवसर पर सरस्वती का पूजन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए सचिव बालकिशन कशवाह ने बताया कि संगोष्ठी को संबोधित करते हुए न्यास अध्यक्ष नरेश सोनी ने कहा कि देवी सरस्वती अमित तेजस्विनी और अनन्तगुण शालिनी है, श्री वाक् मेधा की देवी सरस्वती विश्व के मानवों को यह संदेश देतीहै कि, ज्ञान तथा विद्या से विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है। धन सम्पदा का तथा विनाशकारी तत्त्वों का नाश हो जाता है किन्तु, ज्ञान और विद्या अजर अमर रहते हैं।
इस अवसर पर गजेन्द्र सोनी, राहल पंवार, सचिन पोरवाल, गोपाल जायसवाल, कोमल सोनी, अभिषेक चौहान आदि उपस्थित थे। संचालन गोपाल सोनी ने किया तथा आभार सचिन श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
धन सम्पदा नष्ट हो सकता है, ज्ञान अजर-अमर है।