दो लाख से ज्यादा पाकिस्तानियों को किया देश से बाहर 


 इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नागरिकों को साऊदी अरब ने पिछले ५ वर्षों में अवैध और आपराधिक गतिवतिविधियों के कारण वापस पाकिस्तान भेज दिया है, जिनकी संख्या २ लाख से अधिक है। 
 कुरैशी ने उच्च सदन सीनेट में उन पाकिस्तानियों की एक सूची सौंपी जिन्हें बीते पांच सालों में सऊदी अरब से वापस भेजा गया। सूची के अनुसार, २,८५,९८० पाकिस्तानियों को २०१५ और २०१९ के बीच वापस भेजा गया है इनमें से ६१,०७६ लोगों को रियाद से वापस भेजा गया था जबकि २,२४,९०४ लोगों को जेद्दा से वापस किया गया था।