न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना वाइरस जमकर कहर बरपा रहा हैं। कोरोना वाइरस का कारण न्यूयार्क में एक ही दिन में 562 लोगो की जान चली गई। इसका मतलब हर ढाई मिनिट में एक व्यक्ति ने अपनी जान गवाई।
अमेरिका में न्यूयॉर्क में कोरोना के मामलों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई और दो से तीन अप्रैल के बीच एक ही दिन में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई। अभी तक राज्य में 2,935 लोगो की मौत हो चुकी हैं ।
अभी तक राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,02,863 है जो अमेरिका में सभी संक्रमित लोगों की लगभग आधी संख्या है। केवल इस शहर में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या 56,289 हैं। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ अखबार के अनुसार ‘‘न्यूयॉर्क में मार्च के पहले 27 दिनों के मुकाबले पिछले 24 घंटे में अधिक लोगों की मौत हुई है। पिछले तीन दिनों में राज्य में मृतकों की संख्या लगभग दुगुनी हो गई है।’’